काशीपुर: दुष्कर्म का आरोपी नोएडा से गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

काशीपुर, अमृत विचार। शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने एक सूचना के आधार पर नोएडा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

आईटीआई थाना क्षेत्र की एक युवती ने पुलिस को 20 दिसंबर 2022 को तहरीर सौंपकर बताया था कि आवास विकास निवासी अभिनव प्रताप सिंह से उसकी मुलाकात तीन वर्ष पूर्व हुई। जिसके बाद उन दोनों में दोस्ती हो गई।

दोस्ती के बाद दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया। आरोप है कि शादी का झांसा देकर उसने तीन वर्ष तक उसके साथ दुष्कर्म किया और शादी के लिए कहने पर इंकार करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने उक्त मामले में धारा 376 व 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी।

जांच अधिकारी एसआई सुप्रिया नेगी ने आरोपी अभिनव को नोएडा सेक्टर 63 से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नोएडा में एक कंपनी में नौकरी करता था। पुलिस ने आरोपी का चालान कर कोर्ट में पेश किया है। 

 

संबंधित समाचार