लखनऊ : तीन निर्माणाधीन भवन किए सील, एलडीए ने जोन 3 व 5 में चलाया अभियान

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने बिना मानचित्र स्वीकृत के बनाए जा रहे तीन भवन सील कर दिए। जिनमें चोरी-छिपे कॉम्पलेक्स बनाने की तैयारी थी। साथ ही 9 बीघा भूमि पर बिना तलपट मानचित्र के किया गया निर्माण बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई विहित प्राधिकारी न्यायालय के आदेश पर जोन 3 व 5 में की गई है।

गुरुवार को जोन-5 के जोनल अधिकारी गौरव कुमार के निर्देश पर इंदिरा नगर क्षेत्र के फरीदी नगर में पिकनिक स्पॉट रोड पर कार्रवाई की गई। यहां, अविनाश सिंह, मुन्नू व अन्य द्वारा लगभग एक हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंड पर करीब 500 वर्गमीटर एरिया में बेसमेंट से शटरिंग तक का कार्य कॉम्पलेक्स बनाया जा रहा था। जिसका मानचित्र स्वीकृत न होने पर सील कर दिया गया। इसके अतिरिक्त मोहम्मद अरमान, मोहम्मद मुसीब व अन्य द्वारा मानस सिटी के पास चांदन रोड पर लगभग 140 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंड पर आरसीसी कॉलम का निर्माण कर काम्लेक्स बनाया जा रहा था। यह बिना मानचित्र निर्माण करने पर सील कर दिया। वहीं, दूसरी तरफ जोन-3 में जोनल अधिकारी डॉ. अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर अमौसी रोड स्थित ग्राम मौदा में कार्रवाई की गई। जहां लगभग पांच हजार वर्गफिट के भूखंड पर व्यवसायिक उपयोग के लिए कॉम्पलेक्स बनाया जा रहा था। जिसका मानचित्र स्वीकृत न होने पर सील कर दिया गया।

नौ बीघा में बिना मानचित्र निर्माण ध्वस्त

जोन-3 में मोहान रोड पर छह बीघा भूमि पर अतुल्या रेजीडेंसी नाम से कालोनी विकसित की जा रही थी। जिसका मानचित्र स्वीकृत नहीं था और बिक्री के लिए अनियोजित तरीके प्लाट काटे गए थे। जगह-जगह दीवार व नींव बनाई गई थी। निर्माण अतुल करन शिवरी द्वारा किया जा रहा था। जो जोनल अधिकारी डॉ. अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। इसके अलावा काकोरी के मौदा रोड पर तीन बीघा जमीन पर इरशाद हुसैन द्वारा सारंग प्रापर्टीज नाम से बिना मानचित्र के निर्माण कराया जा रहा था, जो ध्वस्त कर दिया गया।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : नियुक्ति की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे चयनित होम्योपैथिक फार्मासिस्ट

संबंधित समाचार