हल्द्वानी: कोविड काल में अहम भूमिका निभाने वाले कार्मिक हुए मायूस, बोले सरकार का आश्वासन झूठा

हल्द्वानी: कोविड काल में अहम भूमिका निभाने वाले कार्मिक हुए मायूस, बोले सरकार का आश्वासन झूठा

हल्द्वानी, अमृत विचार। कोविड काल में अहम भूमिका निभाने वाले कोविड कर्मियों में खासा रोष व्याप्त है। इन कोविड कर्मियों का कहना है कि सरकार इनके साथ छलावा कर रही है उन्हें सेवा विस्तारित और विभागीय समायोजन किए जाने की बात कही कई थी लेकिन अब सरकार ने उनकी तरफ से आंखें मूंद ली है। 

कहा कि सरकार ने छह माह का कार्यकाल बढ़ाने के दौरान समायोजन किए जाने का आश्वासन दिया गया था और अब कार्यकाल समाप्त होने पर कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।  उन्होंने आगाह किया कि यदि उनकी मांग पर गौर नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा।

कोरोना काल के दौरान उनके द्वारा जान जोखिम में डाल कर अपने दायित्वों का निर्वहन किया गया और अब उनसे मुंह फेरा जा रहा है। कहा कि 14 मार्च को उनका कार्यकाल समाप्त होने के बाद अभी तक कोई नया आदेश जारी नहीं किया गया है। ऐसे में उनके सामने रोजगार का संकट उत्पन्न हो गया है परिवार का भरण-पोषण आदि कैसे करेंगे इस बात को लेकर बेहद तनाव है।

इस मौके पर आकाश रावत, मंजुल राणा, विनोद पांडे, योगेश बिष्ट,  संजय पांडे,  राहुल आर्या,पंकज राणा,महेश आर्य,नवीन बेलवाल,  महेश,मनीषा,ज्योति, राधा मेर,कुमुद,अंकित यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।