देहरादूनः देह व्यापार में संलिप्त होटल संचालक को महिला के साथ संदिग्ध हालत में पुलिस ने किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

देहरादून, अमृत विचार। शहर के नेहरू कॉलोनी में संचालित एक होटल में देह व्यापार की सूचना मिलते ही पुलिस ने छापा मारा तो पुलिस ने होटल के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। पूरे मामले का पर्दाफाश एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) और लिस ने किया है।

एएचटीयू के इंचार्ज एसआई मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ होटलों में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। सूचना के आधार पर उन्होंने हरिद्वार बाईपास फ्लाईओवर के नीचे होटल लीला में दबिश दी, जहां होटल का संचालक भरत सिंह निवासी ग्राम हरगांव तहसील आदिबद्री जिला चमोली, वर्तमान निवासी विष्णु विहार निकट रेलवे क्रॉसिंग को एक महिला के साथ संदिग्ध हालत में पकड़ा गया।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने होटल लीज पर लिया हुआ है। होटल में ग्राहक कम आते हैं, इसलिए उसने होटल के कमरों को देह व्यापार के लिए देने शुरू कर दिए।

यह भी पढ़ें- बागेश्वरः घिरौली गांव में तीन बच्चों समेत महिला का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस