.jpg)
हल्द्वानी: मरम्मतीकरण के नाम पर की जा रही बिजली कटौती, लोग हुए परेशान
लाइनों में मेंटेनेंस कार्य होने के चलते फीडरों को किया गया बंद
शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित तीन से चार घंटे बिजली होती गुल
हल्द्वानी, अमृत विचार। बिजली विभाग की ओर से मरम्मतीकरण के नाम पर जम कर बिजली कौटती कर रहा है। जिसके चलते आमजनों के सामने समस्या गहरा जाती है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक तीन से चार घंटे नियमति बिजली कटौती हो रही है। लेकिन उसके बाद भी बिजली विभाग का दावा है। बिजली की आपूर्ति व्यवस्था बिल्कुल ठीक है।
शुक्रवार को शहर के तमाम इलाकों में सुबह से ही बिजली गुल होने का क्रम जारी रहा। जिसमें सुबह 9 बजे से दोपरह 1 बजे तक कटौती रही। चार घंटे बिजली गुल होने के चलते बिठौरिया और मुखानी फीडर से जुड़े क्षेत्रों में समस्या बनी रही। ऊर्जा निगम मरम्मतीकरण के नाम पर रोजाना ही बिजली गुल की जा रही हैं।
बीते करीब दो माह से यह सिलसिला जारी है। शहर के रामपुर रोड, राजपुरा, सिंधी चौराहा, तिकोनिया समेत कई स्थानों पर बिजली गायब रही। इसी के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के दूसरे इलाकों में भी तीन से चार घंटे तक बिजली गोल होने का क्रम जारी हैं।
इधर बिजली आपूर्ति ठप होने की वजह से प्रभावित स्थानों पर नलकूप का संचालन भी ठप होने से आमजनों को पानी की दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं निगम के क्रियाकलापों के चलते आमजनों में रोष व्याप्त है। ऊर्जा निगम के ईई डीडी पंत ने बताया कि लाइनों में मरम्मतीकरण कार्य होने के चलते फीडरों को थोड़ी देर के लिए बंद किया गया था।
Comment List