अयोध्या: ग्राम चौपाल में भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने सुनीं जन समस्याएं

अयोध्या: ग्राम चौपाल में भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने सुनीं जन समस्याएं

मवई, अयोध्या, अमृत विचार। गांव की समस्या, गांव में समाधान के तहत शुक्रवार को मवई ब्लॉक के मैरामऊ गांव में आयोजित ग्राम चौपाल में पहुंचे विधायक रामचंद्र यादव ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण के निर्देश दिए। क्षेत्र में आयोजित ग्राम चौपाल के दौरान विधायक ने ग्राम पंचायत मैरामऊ में आंगनबाड़ी केंद्र के लिए भूमि चिह्नित कर प्रस्ताव करने, चारागाह, अमृत सरोवर व गौशाला का निमार्ण कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। 

साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार की संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगो को जानकारी दी। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी अखिलेश गुप्ता व नयाब तहसीलदार, भाजपा नेता निर्मल शर्मा, तेज तिवारी, संतोष मिश्रा, जगन्नाथ यादव, प्रवीण चौहान, चंद्रिका चौहान, वैधनाथ, राजेश शर्मा सहित ब्लाक व तहसील के कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-खबर का असर : बीएसए के निर्देश पर बीईओ नवाबगंज ने दर्ज किया बयान

Post Comment

Comment List