नैनीताल: राजमहल कंपाउंड में पांच मंजिला अंसारी बिल्डिंग का ध्वस्तीकरण शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

नैनीताल, अमृत विचार। हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद मल्लीताल क्षेत्र स्थित रईश अहमद द्वारा राजमहल कंपाउंड में अवैध रूप से बनाये गए पांच मंजिला भवन को सील कर ध्वस्तीकरण शुरू कर दिया है। प्राधिकरण ने एक दिन पहले गुरुवार को ही बिजली का कनेक्शन काट दिया था।

शुक्रवार को भारी पुलिस बल के साथ प्राधिकरण की टीम भवन को ध्वस्त करने पहुंची। लेकिन भवन में अभी भी लोग रह रहे थे और कई कमरे बंद पड़े थे। प्राधिकरण ने सभी कमरों को सील कर दिया और लोगों से कमरों को खाली करने को कहा। इसके बाद टीम द्वारा पांचवी मंजिल से ध्वस्तीकरण शुरू कर दिया।

बता दें कि प्राधिकरण द्वारा बीते वर्ष 12 जुलाई को भवन स्वामी को खाली करने के नोटिस दिया गया था और कुछ माह पूर्व प्राधिकरण की टीम द्वारा पांचवें मंजिल में बने कमरों को ध्वस्त किया था। इसके बाद भवन स्वामी रईश अहमद अपील में चले गए। इस दौरान उन्होंने गलत दस्तावेज पेश कर दिया। इसको लेकर कोर्ट ने भवन स्वामी पर मुकदमा दर्ज कर भवन को ध्वस्त करने के निर्देश दे दिए।

इस दौरान प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय, एसडीएम राहुल साह,अवर अभियंता प्रियंका कुंजवाल,रघुवीर भारती, कोतवाल महावीर सोलंकी,एसएसआई दीपक बिष्ट,शिवराज राणा,अमित गलोत, शाहिद हुसैन, पुरन तिवारी,खुशाल सिंह,महेश जोशी आदि मौजूद रहे।