रामनगरः हाईस्कूल में 4,346 परीक्षार्थी अनुपस्थित, उधम सिंह नगर व हरिद्वार में सबसे ज्यादा गैर हाजिर 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

रामनगर, अमृत विचार। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परीक्षाओं के दूसरे दिन हाईस्कूल की हिंदी परीक्षा में भी कोई विद्यार्थी नकल करते नहीं पकडा गया।

हाईस्कूल परीक्षा में कुल पंजीकृत परीक्षार्थीयों में पूरे राज्य में कुल 4,346 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। जिनमें सर्वाधिक अनुपस्थित जनपद उधम सिंह नगर में अनुपस्थित रहे जबकि, हरिद्वार जनपद दूसरे स्थान पर रहा। 

परिषद की सचिव डॉ नीता तिवारी ने बताया कि हरिद्वार जनपद में 1,128, देहरादून में 626, उत्तरकाशी में 159, टिहरी में 187, पौड़ी में 153, चमोली में 116, रुद्रप्रयाग में 63, पिथौरागढ़ में 146, चंपावत में 72, अल्मोड़ा में 140, बागेश्वर में 92, नैनीताल में 292 और उधमसिंह नगर में सर्वाधिक 1,172 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। सचिव नीता तिवारी ने बताया कि हाईस्कूल की हिंदी की परीक्षाएं सभी केंद्रों पर शांतिपूर्वक नकलविहीन सम्पन्न हुई हैं।

यह भी पढ़ें- देहरादूनः हत्या में शामिल फरार आरोपी को 06 साल बाद पुलिस ने नेपाल बॉर्डर से दबोचा

संबंधित समाचार