ललितपुर में ट्रक की चपेट में आने से पत्नी की मौत, पति घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

ललितपुर। यूपी में ललितपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी जबकि उसका पति गम्भीर रुप से घायल हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार सतरवास गांव निवासी मोतीलाल कुशवाहा अपनी पत्नी गीतादेवी कुशवाहा के साथ अपने भाई की ससुराल समीपवर्ती मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में करमई गांव में तेरहवीं में शामिल होने के लिए मोटरसाइकिल से गया हुआ था।

वापसी में बानपुर क्षेत्र में एक नदी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस हादसे में मोटरसाइकिल सड़क किनारे खाईं में जा गिरी, जिससे दोनों पति पत्नी घायल हो गए। गम्भीर हालत में दोनों को स्वास्थ्य केंद्र बानपुर लाया गया। वहां से उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया जहां चिकित्सकों ने गीता देवी को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से वार कर युवक को उतारा मौत के घाट, इलाके में सनसनी

संबंधित समाचार