बहराइच: सोशल मीडिया पर जयचंद सम्मान से नवाजे गए 11 अभियंता व बिजली कर्मी

बहराइच: सोशल मीडिया पर जयचंद सम्मान से नवाजे गए 11 अभियंता व बिजली कर्मी

अमृत विचार, बहराइच। विद्युत कर्मियों की हड़ताल में जिले के अधिशासी अभियंता समेत 11 बिजली कर्मी शामिल नहीं है। इन सभी विद्युत कर्मियों को जयचंद बताते हुए आंदोलित विद्युत कर्मियों ने सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी किया है। जिसे लोग बड़े चाव से पढ़ रहे हैं।
 
जिले में बहराइच, नानपारा, कैसरगंज प्रखंड से विद्युत सप्लाई पूरी जिले को होती है। इन सभी प्रखंडों में अधिशासी अभियंता व अन्य अभियंताओं और कर्मचारियों की तैनाती है। लेकिन नानपारा के अधिशासी अभियंता कृष्ण कुमार समेत 11 बिजली कर्मी आंदोलन में शामिल नहीं है। इसके चलते आंदोलित विद्युत कर्मियों ने आंदोलन में शामिल न होने वाले अभियंता व कर्मियों को विभाग का जयचंद घोषित करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी किया है। 

इस पोस्टर को लोग बड़े चाव से देखकर व्यवस्था के खिलाफ चटकारे ले रहे हैं। आंदोलित बिजली विभाग के नेताओं ने बताया कि जो कर्मचारी और अभियंता हड़ताल का समर्थन नहीं कर रहे हैं उन्हें विभाग की ओर से जयचंद घोषित किया गया है। हर स्तर पर उनका बहिष्कार भी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - बहराइच: वार्ता के लिए डीएम का बुलावा लेकर पहुंची सिटी मजिस्ट्रेट, विद्युत कर्मियों ने बैरंग लौटाया