रामनगरः इंटर में 1471, हाईस्कूल में 90 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

रामनगर, अमृत विचार। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परीक्षाओं में शनिवार को इंटर में  1,471 परीक्षार्थी भूगोल में तथा भूगर्भ विज्ञान में एक परीक्षार्थी अनुपस्थित पाया गया। जबकि हाईस्कूल परीक्षा में कुल 90 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। 

बोर्ड द्वारा बनाये गए कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को इंटरमीडिएट भूगोल की परीक्षा में कुल 39,581 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिनमें से हरिद्वार में 92, देहरादून में 139, उत्तरकाशी में 72, टिहरी में 138, पौड़ी में 70, चमोली में 91, रुद्रपयाग में 48, पिथौरागढ़ में 58, चम्पावत में 21, अल्मोड़ा में 48, बागेश्वर में 25, नैनीताल में 49 और उधमसिंह नगर से 626 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। 

इंटर के भूगर्भ विज्ञान में दो में से एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा। हाईस्कूल परीक्षा में उर्दू के प्रश्न पत्र में 1,441 में से 86 परीक्षार्थी, पंजाबी में 215 में से 03, बंगाली प्रश्नपत्र में 18 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा।

यह भी पढ़ें- रामनगरः हिमालयी क्षेत्र की महिलाओं की दयनीय स्थिति पर हो मंथन- कल्याण सिंह