हल्द्वानी: कुक ने दरोगा बन होटल स्वामी से लूट लिए 1 लाख

हल्द्वानी: कुक ने दरोगा बन होटल स्वामी से लूट लिए 1 लाख

हल्द्वानी, अमृत विचार। रेलवे कॉलोनी के रहने वाले चयन राय ने कुछ माह पहले कोलकाता किचन नामक होटल में  कुक की मांग रखते हुए विज्ञापन प्रकाशित करवाया था।

विज्ञापन को देख मधुसूदन नाम के व्यक्ति ने चयन राय को संपर्क किया और कुक बनने की इच्छा जाहीर करी। उसने होटल स्वामी से छह हजार रुपये टिकट के लिए भी मांग लिए। अगले दिन कुक फोन करते हुए कहता है कि वह काठगोदाम के लिए निकला था लेकिन उसको पुलिस ने पकड़ लिया।

अब कुक ने ही दरोगा बन के बात की और कुक को छोड़ने के बदले 1 लाख रुपये की मांग करी। होटल स्वामी द्वारा 1 लाख का भुगतान करने के बाद कूक गायब हो गया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देते हुए घटना क्रम के बारे में बताया। एसओ प्रमोद पाठक का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

 

  

Post Comment

Comment List