IND vs AUS 2nd ODI : Mitchell Starc के आगे पस्त हुई टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया को दिया 118 रन का लक्ष्य
Mitchell Starc ।( फाइल फोटो)
विशाखापट्टनम। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में 117 रन पर ऑलआउट हो गई है। यह टीम इंडिया का कंगारुओं के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर सबसे छोटा स्कोर है।
स्टार्क का पंजा, भारत 117 रन पर सिमटा
ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल स्टार्क (53/5) की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत को दूसरे एकदिवसीय मैच में रविवार को 117 रन पर ऑलआउट कर दिया। भारत की ओर से विराट कोहली ने 35 गेंद पर चार चौकों की सहायता से सर्वाधिक 31 रन बनाए, जबकि अक्षर पटेल 29 गेंद पर 29 रन बनाकर नाबाद रहे। मेज़बान टीम के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। स्टार्क ने पिच पर मिलने वाली स्विंग को अच्छी तरह भुनाते हुए आठ ओवर में 53 रन देकर पांच विकेट लिये। उन्होंने अपने एकदिवसीय करियर में नौंवी बार पांच विकेट चटकाये हैं। शॉन एबॉट ने छह ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि नेथन एलिस ने पांच ओवर में 13 रन देकर दो सफलताएं हासिल कीं। ऑस्ट्रेलिया ने दो दिन तक बारिश में भीगी विशाखापटनम की पिच को ध्यान में रखते हुए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। स्टार्क ने कप्तान स्टीव स्मिथ के फैसले को सही ठहराते हुए पहले ही ओवर में शुभमन गिल को शून्य रन के स्कोर पर पवेलियन लौटा दिया।
What a bowling performance from Australia! ✨
— ICC (@ICC) March 19, 2023
India are all out for 117! #INDvAUS | 📝 Scorecard: https://t.co/5ISBBNMhiZ pic.twitter.com/bfWB2MMDQE
Mitchell Starc strikes early for Australia ☝️
— ICC (@ICC) March 19, 2023
Shubman Gill is back in the pavilion! #INDvAUS | 📝 Scorecard: https://t.co/5ISBBNMhiZ pic.twitter.com/XZjAlQJfK8
भारत ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने ईशान किशन की जगह वापसी की है, जबकि शार्दुल ठाकुर के स्थान पर अक्षर पटेल को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। एलेक्स कैरी ने जोश इंग्लिश की जगह ली है जबकि चोटिल ग्लेन मैक्सवेल के स्थान पर नाथन एलिस को लिया गया है। भारत पहला मैच जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला में अभी 1-0 से आगे है।
🚨 Toss Update 🚨
— BCCI (@BCCI) March 19, 2023
Australia have elected to bowl against #TeamIndia in the second #INDvAUS ODI.
Follow the match ▶️ https://t.co/dzoJxTOHiK@mastercardindia pic.twitter.com/4lrsbQGW4p
भारतीय एकादश : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।
🚨 Here's #TeamIndia's Playing XI 🔽
— BCCI (@BCCI) March 19, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/dzoJxTOHiK#INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/UiyxF37ZH6
ऑस्ट्रेलियाई एकादश : ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टॉइनिस, शॉन एबॉट, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, ऐडम ज़ैम्पा।
ये भी पढ़ें : NZ vs SL : श्रीलंका पर मंडराया क्लीन स्वीप का खतरा, फॉलोऑन के बाद भी न्यूजीलैंड से 303 रन पीछे
