Kanpur: CSJM का दीक्षांत समारोह 22 मार्च को होगा, IIT के प्रो. मणींद्र अग्रवाल को प्रदान की जाएगी मानद उपाधि

सीएसजेएमयू यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह 22 मार्च को होगा।

Kanpur: CSJM का दीक्षांत समारोह 22 मार्च को होगा, IIT के प्रो. मणींद्र अग्रवाल को प्रदान की जाएगी मानद उपाधि

सीएसजेएमयू यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह 22 मार्च को होगा। इसमें कानपुर आईआईटी के प्रो मणींद्र अग्रवाल को मानद उपाधि प्रदान की जाएगी। वहीं, जल संरक्षण के कार्यक्रम से दीक्षांत समारोह की शुरुआत होगी।

कानपुर, अमृत विचार। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय का 37वां दीक्षांत समारोह 22 मार्च 2023 को होगा। समारोह की शुरुआत विश्वविद्यालय के नवनिर्मित सभागार में सुबह 11 बजे से होगी। समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि परमार्थ निकेतन हरिद्वार के अध्यक्ष, आध्यात्मिक गुरू स्वामी चिदानंद सरस्वती शामिल होंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय और उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी मौजूद रहेंगी।  
 
दीक्षांत समारोह के कार्यक्रमों की शुरुआत जल संरक्षण के कार्यक्रम जल भरो के साथ होगी। जल संरक्षण हेतु जागरुकता लाने की दिशा में यह माननीय कुलाधिपति महोदया की पहल है। कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा कि इस बार के समारोह में आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल को मानद उपाधि प्रदान की जाएगी। विश्वविद्यालय के मेधावी छात्र- छात्राओं को कुलाधिपति स्वर्ण, रजत और कांस्य पदकों से सम्मानित किया जाएगा। इस बार कुल 91 पदक दिए जाएंगे।
 
दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में कानपुर के परिषदीय स्कूलों के कक्षा 5 से 8 तक के 30 स्कूली बच्चों और 25 आंगनबाड़ी केंद्रों की महिलाओं को माननीय कुलाधिपति महोदया सम्मानित करेंगी। विश्वविद्यालय परिसर के सभागार का नवीनीकरण एवं नामकरण भी समारोह में किया जाएगा। विश्वविद्यालय परिसर में निर्माणाधीन 21 भवनों का शिलान्यास भी किया जाएगा। मुख्य समारोह से पहले दीक्षोत्सव के तहत हफ्ते भर तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों के तहत में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक, शैक्षिक एवं परंपरागत खेलों का आयोजन किया जाएगा।