हल्द्वानी: हर जिले में हो पैरामिलिट्री सोल्जर बोर्ड का गठन

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

पूर्व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल कार्मिक संगठन की हुई बैठक

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर में पूर्व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल कार्मिक संगठन ने रविवार को नगर निगम सभागार में बैठक की। बैठक में सरकार की ओर से चलाई जा रही अलग-अलग योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। इसी के साथ सैनिकों के हित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। 

रिटायर डिप्टी कमांडेंट डीएस बोहरा ने बताया कि हमारी बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी रिटायर्ड सैनिकों को बराबरी का हक दिलाने का है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार, हम आर्म्ड फोर्स ऑफ द यूनियन हैं, जिस प्रकार से आर्मी, नेवी और एयर फोर्स हैं।

हमें भी इन सभी सेनाओं के बराबर सुविधाएं मिलनी चाहिये। कहा कि इन सुविधाओं के न मिलने के कारण जवानों में रोष व्याप्त है। जवानों के अनुसार कठिन मेहनत करने के बाद भी हमें इन सुविधाओं से वंचित क्यों किया जा रहा है। उन्होंने सीएम से मांग करते हुए कहा कि आर्मी की तरह ही हर जिले में पैरा मिलिट्री सोल्जर बोर्ड का भी गठन होना चाहिए। इस मौके पर बीएस तोलिया, सीएस मरतोलिया, बीएस कुमार समेत कई पूर्व सैनिक मौजूद रहे।