पति संग बीच पर मस्ती करती दिखीं सनी लियोन, इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो
सनी लियोनी के ग्लैमर और खूबसूरती का हर कोई दीवाना है। वो अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहतीं हैं और चर्चा में आ जाती है। वहीं कोरोना काल में सनी लियोन अपने पति डेनियल वेबर के साथ वक्त बिताती नजर आईं। सनी ने बीच पर मस्ती की एक बेहद खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया पर …
सनी लियोनी के ग्लैमर और खूबसूरती का हर कोई दीवाना है। वो अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहतीं हैं और चर्चा में आ जाती है। वहीं कोरोना काल में सनी लियोन अपने पति डेनियल वेबर के साथ वक्त बिताती नजर आईं। सनी ने बीच पर मस्ती की एक बेहद खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो फैंस को भी काफी पसंद आ रही है।

सोशल मीडिया पर साझा की गई इस तस्वीर में सनी शॉर्ट्स व व्हाइट टी-शर्ट में आंखों में सनग्लास लगाए और सिर पर बेसबॉल कैप पहने पति डेनियल के बगल में खड़ी नजर आ रही हैं। डेनियल इसमें सिर्फ ब्लैक शॉर्ट्स में नजर आ रहे हैं।

तस्वीर के कैप्शन में सनी लिखती हैं, “डेनियल के साथ बीच में वक्त बिताना।” सनी अपने पति और बच्चों – निशा, नोह और अशर के साथ बीच पर खूब सारा वक्त बिताती हैं और इसकी तस्वीरें भी वह अकसर साझा करती रहती हैं।
इससे पहले भी सनी ने समुद्र तट की तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया था। उन्होंने अपने ‘बीच पर ठंडी सुबह’ की एक झलक साझा की।
