काशीपुरः रेलवे ट्रैक के पास मिला युवक का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

काशीपुर, अमृत विचार। रेलवे ट्रैक के पास क्षत-विक्षत अवस्था में शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

शिनाख्त के प्रयास में जुटी है। हेमपुर इस्माइल और किमी संख्या 55 के बीच एक व्यक्ति का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला। सूचना पर आरपीएफ के जवानों ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। 

इस दौरान आईटीआई थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरपीएफ और पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में जुटी है। एसआई प्रदीप भट्ट ने बताया कि रेलवे ट्रैक के पास करीब 30 वर्षीय एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है।  

यह भी पढ़ें- रुद्रपुरः महिला और दो बच्चों की मौत के बाद शोक में डूबा ट्रांजिट कैंप

संबंधित समाचार