बरेली: अन्नदाता पर पड़ी कुदरत की मार, बेमौसम बारिश ने बर्बाद कर दी फसल

बरेली: अन्नदाता पर पड़ी कुदरत की मार, बेमौसम बारिश ने बर्बाद कर दी फसल

बरेली, अमृत विचार। देर रात हुई आफत की बारिश ने अन्नदाता की फसल को बर्बाद कर दिया। खेत में खड़ी सरसों, गेंहू और आलू की फसल बारिश और तेज हवा  के कारण खेत में बिछ गई। किसान को इसकी जरा भी आशंका नहीं थी कि रात में हुई बारिश उसकी फसल को उजाड़ देगी। टमाटर की फसल का फूल झड़ जाने से इसकी फसल काफी प्रभावित रहेगी। जिस तरह की किसान टमाटर की फसल से पैदावार की उम्मीद लगा रहा था इस पर पानी फिर गया। 

आवारा पशुओं से तो रातों को जाग कर बचा ली फसल मौसम ने नहीं बख्शा
दिन रात मेहनत कर आवारा पशुओं से तो उसने रातों को जाग कर फसल बचा ली थी लेकिन मौसम की मार से वह अपनी फसल को बर्बाद होने से नहीं बचा सका। किसान को भारी नुकसान हुआ है। जिन लोगों की सरसों खेत मे कटी पड़ी थी। वह उसको उठा नहीं पाया उसकी सारी फसल पानी से बर्बाद हो गई है।

आकाशीय बिजली गिरने से फटा मकान का लेंटर
फतेहगंज पश्चिमी के कस्बा क्षेत्र के गांव सोरहा में एक मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से मकान का लेंटर फट गया। जिस किसान के घर बिजली गिरी उसे भारी नुकसान हुआ। हालांकि  परिवार के सभी लोग सुरक्षित बच गए।

ये भी पढे़ं- बरेली: फसल देखने जा रहा किसान कुएं में गिरा, मौत