पीलीभीत: एसपी साहब...नहीं दिखती एंटी रोमियो टीम, मनचले करते हैं परेशान
मनचलों के खिलाफ कार्रवाई करने वाली टीम एंटी रोमियो लापता
पूरनपुर, अमृत विचार। एंटी रोमियो स्क्वॉयड मतलब शोहदों को सबक सिखाने वाली टीम। एक तरफ मिशन शक्ति अभियान चलाकर पुलिस महिलाओं की सुरक्षा का हवाला दे रही है तो दूसरी तरफ नगर में खुलेआम छेड़छाड़ की घटनाएं हो रही हैं। मनचलों के खिलाफ कार्रवाई करने वाली टीम एंटी रोमियो लापता है।
पिछले काफी दिनों में एंटी रोमियो प्रभारी की ओर से ऐसी कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। जिसमें यह कहा गया हो कि कितने शोहदों को लाल कार्ड जारी किए गए। कोतवाली क्षेत्र में लगभग आधा दर्जन से अधिक डिग्री कॉलेज संचालित हैं। नगर में कई इंटर कॉलेज में चल रहे हैं। लेकिन कहीं भी किसी भी कॉलेज के गेट पर कोई भी पुलिस कर्मचारी नजर नहीं आता है। इन दिनों ट्यूशन पढ़ने छात्राएं जा रही हैं। लगातार घटनाएं हो रहीं है। इसको लेकर प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। लेकिन पुलिस अपनी मनमानी पर हावी है।
पुलिस कर्मचारी रजिस्टर में हाजिरी लगाने के बाद अपने रूम पर आराम से चैन की नींद सो रहे हैं। कागजों में ही एंटी रोमियो चल रहा है। जिसको लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। नाम न छापने की शर्त पर एक छात्रा ने बताया कि मैं मोहल्ला चौक में ट्यूशन पढ़ती हूं जहां कई मनचले खड़े रहते हैं। आसपास कोई महिला पुलिसकर्मी भी नहीं होती है, जिससे असहजता महसूस होती है।
एंटी रोमियो स्क्वॉयड पूरे जिले में सक्रिय है। अगर, टीम कहीं पर लापरवाही बरत रही है तो संबंधित प्रभारी को चेतावनी दी जाएगी। किसी भी छात्रा को परेशानी होने पर वह तुरंत हेल्पलाइन नं 1076,181,1090,112,102 पर संपर्क कर सकती है - अतुल शर्मा, एसपी।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: छह दिन तक मां की तस्वीर निहारती रही छात्रा और फंदा लगाकर दे दी जान
