सहारनपुर : बहन के घर आए एक किशोर की करंट लगने से मौत

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में बहन के घर आए एक किशोर की करंट लगने से मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (देहात) सागर जैन ने बताया कि सरसावा थाना क्षेत्र की राधा स्वामी कॉलोनी निवासी राजेंद्र का 17 वर्षीय बेटा दीपक दो दिन पहले अपनी बहन सोनिया के बेहट के नौगांव रजापुर स्थित घर पहुंचा था। जैन के मुताबिक, मंगलवार को जब दीपक नहाने गया, तो पंप का तार उसके हाथ से छू गया, जिससे उसे करंट लग गया और वह वहीं जमीन पर गिर पड़ा। जैन के अनुसार, परिजनों ने तार हटाकर दीपक को इलाज के लिए अस्पताल पहुचांया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

ये भी पढ़ें :  बरेली में भी भूकंप से पंखा और चौखट हिली, अपार्टमेंट्स से नीचे भागे लोग

संबंधित समाचार