हल्द्वानी: मियाद सर पर लेकिन वसूली एक तिहाई ही हो पाई
लक्ष्य 38.46 करोड़ रुपये का, वसूली 12.32 करोड़ रुपये ही
31 मार्च तक विभाग के पास राजस्व इकट्ठा करने का समय
हल्द्वानी, अमृत विचार। बिजली विभाग को 31 मार्च तक 38.46 करोड़ रुपये की बकायेदारी वसूलनी है। लेकिन अभी तक केवल 12.36 करोड़ रुपये ही वसूल किया जा सका है। इसके लिए बिजली विभाग के पास 8 दिन का ही समय शेष बचा हुआ है।
बिजली विभाग ने अभी तक अपने सापेछ लक्ष्य के मुताबिक 1 तिहाई बकायेदारों से बिजली के बिल का बकाया वसूल कर पाया है। जिसके चलते विभाग के राजस्व भरने के लक्ष्य से अभी दो तिहाई पीछे चल रहा है। बिजली बिल के बकायेदारों में सरकारी विभाग अव्वल नंबर पर है।
सरकारी विभागों पर करोड़ों रुपये के बिजली बिल की बकायेदारी शेष बचा हुआ है। इसके बाद भी अभी तक ऊर्जा निगम के अधिकारी इनसे वसूली करने पर कतराते है। वहीं किसी घरेलू उपभोक्ता या कामर्शियल उपभोक्ता का 2 महीने से अधिक का बिजली का बकाया होता हैं, उसका कनेक्शन काट दिया जाता है।
इधर कार्रवाई के नाम पर महज औपचारिकता ही पूरी की जाती है। वहीं ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी इलाकों में बिजली विभाग ने बड़े बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाते हुए 300 लोगों के कनेक्शन काटने की कार्रवाई की है।
वसूली अभियान के लिए ऊर्जा विभाग ने 27 टीमों का गठन किया हुआ है, जो लगातार अभियान चलाकर बकायेदारों से वसूली करने का कार्य कर रही है। उधर ईई डीडी पंत ने बताया कि तय समय तक बिजली विभाग लक्ष्य के सापेक्ष के मुताबिक राजस्व की भरपाई कर लेगा।
