हल्द्वानी: प्रोफेसर की मौत, अखाड़ा बना पोस्टमार्टम हाउस

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

शव के लिए ससुरालियों से उलझी पति से अलग रह रही प्रोफेसर पत्नी

जमकर हुए हंगामे और गाली-गलौज के बीच बमुश्किल हुआ पोस्टमार्टम

हल्द्वानी, अमृत विचार। एक यूनीवर्सिटी के प्रोफेसर की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। मौत के बाद शव पर दावा ठोंकने के लिए सालों से अलग रह रही पत्नी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गई। जिसके बाद पत्नी और ससुरालियों के बीच पोस्टमार्टम हाउस में हंगामा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामे के बीच ही बमुश्किल प्रोफेसर का पोस्टमार्टम कराया। 

बताया जाता है कि एक यूनीवर्सिटी के प्रोफेसर अपनी पत्नी से पिछले कई साल से अलग बेटे के साथ रह रहे थे और लंबे समय से बीमार थे। उनके साथ उनके माता-पिता भी रहते थे। प्रोफेसर पत्नी भी एक कॉलेज में प्रोफेसर है। बीमारी की वजह से दो दिन पूर्व उनकी इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, लेकिन पत्नी और ससुरालियों के बीच विवाद के चलते दो दिनों तक पोस्टमार्टम नहीं हो सका। बुधवार को जानकारी पर पत्नी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गई और पति का शव उनके सुपुर्द किए जाने की मांग करने लगी।

इस पर पत्नी की अपने ससुरालियों से तीखी नोकझोंक हो गई। पोस्टमार्टम हाउस में माहौल गर्माने लगा तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इधर, प्रोफेसर के माता-पिता व अन्य परिजन प्रोफेसर का अंतिम संस्कार अपने पैतृक गांव में करना में करना चाहते थे, जबकि पत्नी हल्द्वानी में अंतिम संस्कार पर अड़ी थी।

इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ। इसी हंगामे के बीच पुलिस ने बमुश्किल पोस्टमार्टम कराया। अंत में बहू के सामने परिजनों को झुकना पड़ा। जिसके बाद पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। 

 

संबंधित समाचार