बरेली: बाल मजदूरों को चाइल्ड लाइन की टीम ने कराया मुक्त, दुकानदारों पर लगा जुर्माना

 शहर में बाल कल्याण समिति के निर्देश पर चलाया गया अभियान

बरेली: बाल मजदूरों को चाइल्ड लाइन की टीम ने कराया मुक्त, दुकानदारों पर लगा जुर्माना

बरेली, अमृत विचार। बाल कल्याण समिति के निर्देश चाइल्ड लाइन की टीम ने दुकानों और ठेलों पर काम कर रहे बाल मजदूरों को मुक्त कराया। बच्चों को अनाथालय भेज दिया गया। पीलीभीत बाईपास रोड पर बाल श्रम उन्मूलन अभियान चाइल्डलाइन, श्रम विभाग और एएचटीयू की संयुक्त टीम ने बाल श्रमिकों को मुक्त करने के लिए अभियान चलाया। इस दौरान पांच बच्चों को दुकानों में काम करते हुए पाया गया।

यह भी पढ़ें- बच्चे के दूध के दांत सड़ रहे हैं तो कराएं इलाज, टूटने का न करें इंतजार

 वहीं दो बच्चों की उम्र 14 साल से अधिक होने पर उनका रेस्क्यू नहीं किया गया। टीम ने काम से मुक्त कराए गए पांच बच्चों को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया। जिसके बाद बाल कल्याण समिति ने उन्हें अनाथालय भेजने के लिए निर्देश दिए, लेकिन बाद में तीन बच्चों के परिजन बाल कल्याण समिति के सामने पेश हुए। जिसके बाद तीन बच्चों के उनके माता पिता को सौंप दिया गया।

वहीं बच्चों से काम कराने वाले दुकानदारों का चालान काटकर जुर्माना लगाया गया। अभियान में श्रम प्रवर्तन अधिकारी आरके चतुर्वेदी चाइल्ड लाइन टीम से जिला कोऑर्डिनेटर सौरव गंगवार, टीम सदस्य रिया सिंह व शोएब एएचटीयू टीम से एसआई मनोज कुमार व अशोक कुमार, उप निरीक्षक योगेश शर्मा, हेड कांस्टेबल पूजा सैनी मौजूद रहीं।

यह भी पढ़ें- बच्चे के दूध के दांत सड़ रहे हैं तो कराएं इलाज, टूटने का न करें इंतजार

ताजा समाचार

उन्नाव: नई सड़क हिंसा के आरोपी पर कानपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 19 करोड़ से अधिक की सम्पत्ति की कुर्क
76 की उम्र में साइकिल से लोगों में मतदान करने की अलख जगाने निकले पद्मश्री प्रोफेसर किरण सेठ
लखनऊ: कोरोना रोधी टीके पर बोले डॉ. सूर्यकांत- कोविशील्ड को लेकर घबराने की जरूरत नहीं
पीलीभीत: बच्चे ने SDM को लगाई कॉल, बोला- स्कूल में नहीं हो रही पढ़ाई, खाना भी खराब, शिक्षक करते हैं टाइम पास 
एमएलसी बृजेश सिंह ने पत्नी के साथ विन्ध्यवासिनी दरबार में टेका माथा 
पीलीभीत: कैंसर पीड़ित दोस्त से उधार लिए 4.80 लाख हड़पे, वापस मांगने पर दे डाली धमकी...रिपोर्ट दर्ज