बरेली : एंबुलेंस खराब होने से समय पर नहीं मिला उपचार, सड़क दुर्घटना में घायल शख्स की हुई मौत
बरेली, अमृत विचार। मोटरसाइकिल सवार एक दुकानदार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इलाज के लिए जिला अस्पताल लाते समय उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के आदर्श नगर निवासी विनोद कुमार की बीती रात पीलीभीत से घर लौटते समय नवाबगंज के गांव गरगइया में हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जिला अस्पताल में मौजूद मृतक के घर वालों ने बताया कि विनोद कुमार सौंदर्य प्रसाधन की दुकान चलाते थे। कल अपने किसी काम से पीलीभीत गए थे। जहां से रात में घर वापस लौटते समय गरगइया पेट्रोल पंप के पास पीछे से आए किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने उन्हें नवाबगंज के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया। जबकि टक्कर मारने वाला वाहन चालक फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर घरवाले स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और हालत नाजुक देखकर उन्हें इलाज के लिए सरकारी एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर आए, लेकिन रास्ते में एंबुलेंस खराब होने के कारण लगभग आधा घंटे तक घायल अवस्था में विनोद कुमार एंबुलेंस में ही पड़े रहे। जिसके चलते उनकी हालत और बिगड़ गई और अस्पताल पहुंचते ही उनको मृत घोषित कर दिया गया।
ये भी पढ़ें : जल की आपूर्ति ना होने से क्षेत्रवासी परेशान, विभाग के ए.ई. को मोटर खराब होने की जानकारी ही नहीं
