बरेली : जल की आपूर्ति ना होने से क्षेत्रवासी परेशान, विभाग के ए.ई. को मोटर खराब होने की जानकारी ही नहीं 

बरेली : जल की आपूर्ति ना होने से क्षेत्रवासी परेशान, विभाग के ए.ई. को मोटर खराब होने की जानकारी ही नहीं 

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम द्वारा सीबीगंज कस्बे व आसपास के क्षेत्र में जल की आपूर्ति ना होने से क्षेत्रवासी परेशान हैं। लोग जब सुबह जागे तो टंकी में पानी नहीं आ रहा था, उन्हें लगा कि कुछ देर में आपूर्ति शुरू हो जाएगी, लेकिन जब घंटों तक पानी नहीं आया तो लोगों ने मामले की जानकारी की, तो पता चला सीबीगंज में नगर निगम की टंकी में लगी पानी की मोटर बुधवार से खराब है, जिस वजह से सैंकड़ों घरों में पानी की आपूर्ति बाधित है। क्षेत्रीय लोगों ने नगर निगम के जल विभाग के ए.ई. ईश्वर सिंह को फोन किया तो उन्हें मोटर खराब होने की जानकारी ही नहीं थी। हालांकि उन्होंने आश्वासन दिया है कि आज मोटर सही करा दी जाएगी। 

बता दें कि सीबीगंज में लगी नगर निगम की टंकी पर मैनुअल स्टाफ तैनात था, जो खराबी होने पर नगर निगम को सूचना देता था, लेकिन अब पूरा काम कंट्रोल रूम से ऑपरेट हो रहा है जिस वजह से यहां से कर्मचारी को हटा दिया गया। जिस वजह से मोटर खराब होने से संबंधित जानकारी निगम के पास पहुंची ही नहीं। वहीं पानी ना आने से आसपास के लोगों ने सरकारी नलों का रुख किया। मगर अधिकतर सरकारी नल भी खराब होने से लोगों को खासी परेशानी हुई। बता दें, कि सीबीगंज टंकी का पानी वाले स्वाले नगर,सीबीगंज, मथुरापुर,सर्वोदय नगर,समेत आसपास के क्षेत्र में जाता है पानी ना आने से हजारों की संख्या की आबादी प्रभावित है।

ये भी पढ़ें : बरेली: स्टेडियम में तैराकी सीखना होगा महंगा, अप्रैल में पंजीयन शुल्क में वृद्धि करने की तैयारी