बहराइच: मध्य प्रदेश से पहुंचा शहीद हवलदार का पार्थिव शरीर, परिवार में मचा कोहराम, अंतिम दर्शन को जुटे हजारों लोग, जयकारे से गूंजा गांव

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

पयागपुर, बहराइच, अमृत विचार।  जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र निवासी सीआरपीएफ हवलदार की बुधवार सुबह भोपाल में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। गुरुवार को सैन्य वाहन से शहीद जवान का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा दिया परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोग रोने लगे। वहीं गांव के लोग जब तक सूरज चांद रहेगा गिरीश तिवारी का नाम रहेगा के जयकारे लगा रहे थे। गांव पार्थिव शरीर पहुंचने पर पुलिस ने कंधा दिया।

16

पयागपुर थाना क्षेत्र के हंसुआ पारा दसौती गांव निवासी गिरीश चंद्र तिवारी (41) पुत्र जय करन तिवारी सीआरपीएफ में हवलदार के पद पर तैनात थे। इस समय उनकी ड्यूटी मध्य प्रदेश के भोपाल में थी। सीआरपीएफ हवलदार के भाई रमेश चंद्र तिवारी ने बताया कि बुधवार सुबह परेड के दौरान भाई के मौत की सूचना दी गई। 

17

भाई के मुताबिक ड्यूटी के दौरान सीआरपीएफ हवलदार की मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। गुरुवार को शहीद सीआरपीएफ हवलदार का पार्थिव शरीर सेना के वाहन से कैसरगंज होते हुए गांव पहुंचा। 

पार्थिव शव वाहन के साथ चल रहे गांव के लोग जब तक सूरज चांद रहेगा, गिरीश तिवारी का नाम रहेगा के नारों से गुंजायमान रहेगा। गांव पार्थिव शरीर पहुंचने पर प्रभारी निरीक्षक राजकुमार पांडेय सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने कंधा दिया। गांव के लोग अंतिम दर्शन कर रहे हैं। कुछ देर बाद सलामी के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

भाजपा जिलाध्यक्ष राम सिंह वर्मा का भव्य स्वागत, बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने को लेकर हुआ मंथन
बाराबंकी में फेलोशिप की छात्राओं के लिए कार्यशाला का आयोजन, इंटरनेट के इस्तेमाल को लेकर दिए टिप्स
असम पहुंचे PM मोदी : राज्य के प्रथम CM बोरदोलोई की प्रतिमा का किया अनावरण, कहा- देश के भविष्य का नया सूर्योदय पूर्वोत्तर से ही होगा
बुलंदशहर : हाईवे पर मां-बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म में 5 दोषी करार, 22 दिसंबर को सजा सुनाएगा कोर्ट, तीन हैवानों की हो चुकी मौत
कुशीनगर : भगवान बुद्ध के दर्शन को पहुंची दलाई लामा की बहन, जेट्सन पेमा ने मंदिर में की प्रार्थना