VIDEO: दुनिया के सबसे बड़े केले मिलते हैं यहां... वजन 3 Kg, साइज हथेली से लेकर कोहनी तक

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

जकार्ता। इंडोनेशिया के पास एक ऐसा द्वीप है जहां खूब बड़े-बड़े केले उगाए जाते हैं। जब आईआरएएस (IRAS) अधिकारी ने इस जानकारी के साथ एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया तो वह वायरल हो गया। आप इस वीडियो में बड़े आकार वाले केले और उनके पेड़ को देख सकते हैं। वायरल वीडियो में एक युवक इस विशालकाय केले को खाकर दिखा रहा है। जबकि जब वह इस केले को नापता है तो वह उसकी हथेली से लेकर कोहनी तक पहुंच जाता है।

यह वीडियो ट्विटर यूजर अनंत रूपनगुडी (@Ananth_IRAS) ने 22 मार्च को पोस्ट किया, और बताया कि इंडोनेशिया के पास पापुआ न्यू गिनी आइसलैंड में सबसे बड़े साइज के केले उगाए जाते हैं। इनके वृक्ष नारियल के पेड़ जितने ऊंचे होते हैं और फल भी बहुत बड़े होते हैं। हर एक केले का वजन लगभग 3 किलोग्राम तक होता है। कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया देते हुए हैरानी भी जताई है। कुछ ने कहा कि इतना बड़े साइज का केला पहली बार देखा। 

ये भी पढ़ें : Video : गली के कुत्तों से डरा 'जंगल का राजा' दुम दबा के भागा, लोग बोले- क्या शेर बनेगा रे तू ... 

संबंधित समाचार