Amitabh Bachchan ने OK शब्द को लेकर शेयर की दिलचस्प जानकारी, फैंस बोले- Great sir ji

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ओके शब्द को लेकर अपने प्रशंसकों के साथ दिलचस्प जानकारी शेयर की है। अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर अकसर फैन्स के साथ मजेदार जानकारी शेयर करते हैं। इस बार उन्होंने ओके शब्द को लेकर जानकारी दी है।

https://www.instagram.com/p/CqHeNyRhPI9/

अमिताभ ने ट्वीट कर ओके शब्द के बारे में कुछ दिलचस्प बातें शेयर की है। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट में लिखा, ‘23 मार्च को 'ओके' शब्द 184 साल का हो जाएगा?? इसका पहली बार इस्तेमाल 1839 में बोस्टन मॉर्निंग पोस्ट में किया गया था। "ऑल करेक्ट" के संक्षिप्त रूप में !! .. या जैसा कि तब उच्चारित किया गया था .. ऑल कोरेक्ट'।

अमिताभ बच्चन के बाकी चाहने वाले भी इस पोस्ट पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं एक ने कहा कि दिलचस्प! क्या इसे केबीसी के लिए सहेजना नहीं चाहते थे? तो वहीं दुसरे ने कहा- Great sir ji 🙏🙏🙏🙏🙏🙏

ये भी पढ़ें:- नेचुरल स्टार Nani की फिल्म DASARA का गाना धूमधाम रिलीज

संबंधित समाचार