कासगंज: गंगा किनारे गया ग्रामीण लापता, मगरमच्छ के निगलने की आशंका 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पटियाली, अमृत विचार। तहसील क्षेत्र के गांव नगला हंसी में भैंस चराने गंगा किनारे गया ग्रामीण लापता हो गया। आशंका जताई जा रही है कि उसे मगरमच्छ ने निगल लिया है। पुलिस भी इस बात की पुष्टि कर रही है कि प्रथम दृष्टया मगरमच्छ के निगलने का मामला सामने आ रहा है, हालांकि अभी ग्रामीण की तलाश नहीं हो सकी है।

 गुरुवार की दोपहर को गांव नगला हंसी निवासी श्यामपाल पुत्र नत्थू अपने पशु चराने के लिए गंगा किनारे गए हुए थे। आसपास के कुछ लोग खेतों पर काम कर रहे थे। इसी बीच श्याम पाल अचानक गंगा नदी में गिरते दिखाई दिए। ग्रामीणों का मानना है कि शायद मगरमच्छ ने उन्हें खींच लिया है।

जब तक खेतों पर काम कर रहे ग्रामीणों मौके पर पहुंचे तब तक श्यामपाल लापता हो चुके थे। सूचना पुलिस और परिजनों को दी गई। बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण भी एकत्रित हो गए और लापता हुए ग्रामीण की तलाश करने लगे। पुलिस लगभग दो घंटे बाद गांव में पहुंच सकी। फिर घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने ग्रामीण गोताखोर भी नदी में उतारने का प्रयास किया, लेकिन मगरमच्छ होने के डर से गोताखोर नदी में तैरने से कतराते रहे। देर शाम तक लापता हुए ग्रामीण का कोई सुराग नहीं लगा है। उनकी तलाश जारी रही।

 ग्रामीण बोले मगरमच्छ देखे हैं
ग्रामीणों ने  शाम को पहुंची पुलिस को बताया कि जिस क्षेत्र में घटना हुई है। वहां मगरमच्छ रहते हैं। तीन मगरमच्छ अब तक देखे जा चुके हैं। शायद इन्हीं ने ग्रामीण को अपना निवाला बना लिया है।

प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि मगरमच्छ ने ग्रामीण को निगल लिया है। तलाश की जा रही है। ग्रामीण गोताखोरों और अन्य साधनों के माध्यम से घटना का सही कारण जानने का प्रयास किया जा रहा है---विनोद कुमार, थाना प्रभारी सिकंदरपुर वैश्य।

यह भी पढ़ें-  कासगंज: महिलाओं पर युवक ने बेरहमी से किया हमला, वीडियो वायरल

संबंधित समाचार