.jpg)
बरेली: राजा को मिली जान से मारने की धमकी, स्पीड पोस्ट से आया लेटर
By Vishal Singh
On
बरेली, अमृत विचार। सुभाषनगर में रहने वाले एक युवक को स्पीड पोस्ट से जान से मारने की धमकी मिली है। जिसमें उसने पूर्व पार्षद पर धमकी का आरोप लगाया है और मामले की शिकायत एसएसपी से की है।
थाना सुभाषनगर के मढ़ीनाथ चौकी के सामने गली में रहने वाले राजा सिंह का आरोप है कि 22 मार्च को उसके पास एक युवक स्पीड पोस्ट लेकर आया जिसमें लिखा था राजा सिंह तुम्हारा मर्डर होने वाला है। पुराने सभासद ने तुम्हारी सुपारी दे रखी है। होशियार रहना। आपका शुभचिन्तक इन्द्रपाल सिंह। इस मामले में पीड़ित ने आज एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
ये भी पढ़ें- बरेली : बाइक सवार को कार ने मारी टक्कर, मौके पर पति की मौत, पत्नी व बच्चा घायल
Comment List