बरेली : बाइक सवार को कार ने मारी टक्कर, मौके पर पति की मौत, पत्नी व बच्चा घायल

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। पत्नी और बच्चों के साथ बाइक से जा रहे युवक को तेज गति से आ रही कार ने टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई। हादसे में उसकी पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव परेवासदात निवासी लोकेश कुमार (36) पत्नी लक्ष्मी देवी, बेटे अंश के साथ राजघाट में दावत खाने जा रहे थे। हाफिजगंज के पास उनकी बाइक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे लोकेश की मौके पर मौत हो गई। बेटा अंश व पत्नी लक्ष्मी गंभीर रूप से घायल हो गए उपचार के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक लोकेश ट्रैक्टर चालक था ट्रैक्टर चला कर अपना गुजारा करता था।

ये भी पढ़ें : करणी सेना की दखल से एक महीने के बाद दर्ज हुआ अपहरण और लव जिहाद का मुकदमा

संबंधित समाचार