बरेली: ठेकेदार की धमकी, भुगतान न किया तो कर लूंगा आत्मदाह

बरेली: ठेकेदार की धमकी, भुगतान न किया तो कर लूंगा आत्मदाह

बरेली, अमृत विचार : पीडब्ल्यूडी के अफसरों की ओर से सात महीने बाद भी 70 लाख रुपये का भुगतान न करने पर ठेकेदार ने आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। उसने इस बारे में एसई और चीफ इंजीनियर को पत्र लिखकर जेई और एक्सईएन पर भुगतान रोकने का आरोप लगाया है। एसई को भेजे पत्र में शिवकुमार अग्रवाल ने कहा है कि वह पीडब्ल्यूडी के पंजीकृत ठेकेदार होने के साथ कांट्रेक्टर एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष हैं।

ये भी पढ़ें - बरेली: मां पूर्णागिरि मेला और गर्मियों की छुट्टियों की वजह से ट्रेनों की रेक संरचना में बदलाव

सात महीने पहले उनसे जजेज कॉलोनी में जर्जर मकानों की मरम्मत कराई गई थी। उनसे विभाग ने एस्टीमेट से ज्यादा काम कराया, लेकिन काम पूरा होने के बाद जूनियर इंजीनियर उनका 70 लाख का भुगतान नहीं होने दे रहा है। उनके अधिकारियों से शिकायत करने के बाद जूनियर इंजीनियर उनका मानसिक शोषण भी कर रहा है। उनके साथ कोई भी अनहोनी होने पर विभाग जिम्मेदार होगा।

शीघ्र भुगतान नहीं मिला तो वह पीडब्ल्यूडी के किसी भी कार्यालय में आत्मदाह कर लेंगे। मुख्य अभियंता संजय कुमार तिवारी ने बताया कि शिकायत पर प्रांतीय खंड के एक्सईएन नारायण सिंह से जांच कराई जाएगी। आरोप सही मिले तो जूनियर इंजीनियर समेत जो भी दोषी मिलेंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - बरेली: नहीं बच सका ट्रेन से घायल सारस, ईलाज के दौरान हुई मौत