बरेली: प्रसार शिक्षा और पीएमई सेल को मजबूत करेगा आईवीआरआई

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

24वीं प्रसार परिषद की बैठक का हुआ आयोजन

अमृत विचार: भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआआई) में शुक्रवार को प्रसार परिषद की 24 वीं बैठक हुई, जिसमें नई शिक्षा नीति के अनुसार प्रसार कार्य किए जाने, किसान एवं पशुपालकों के लिए प्रशिक्षण और उद्यमियों के लिए इंटरफेस मीट आयोजित किए जाने पर जोर दिया गया।

ये भी पढ़ें - बरेली: फर्जी तरीके से 49 लाख का लिया लोन, शिकायत

संस्थान निदेशक डा. त्रिवेणी दत्त ने कहा कि अब आने वाले समय में हमें प्रसार शिक्षा व पीएमई सेल को मजबूत बनाना होगा, क्योंकि भविष्य में जो भी शोध होंगे, उनका किसानों के लिए हित देखा जायेगा। हमें नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार कार्य करना होगा।

संस्थान के संयुक्त निदेशक, प्रसार शिक्षा डा. रूपसी तिवारी ने बताया कि वर्ष में 3 इंटरफेस मीट, महाराष्ट्र, त्रिपुरा, हिमाचल तथा उत्तराखंड के 5 एसडीएच कार्यक्रम, मुक्तेश्वर, पश्चिम बंगाल में 04 किसान मेला, 20 किसानों के लिए उपयोगी साहित्य तथा उद्यमिता विकास पर 5 प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाएंगे।

इसके अतिरिक्त 20 को स्टार्टअप के तहत प्रशिक्षित किया जाएगा। कृषि शिक्षा के सहायक महानिदेशक डा. रंजय कुमार सिंह, कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग संस्थान, अटारी, निदेशक डा. शान्तनु दुबे वर्चुअल रूप से मौजूद रहे। डा. महेश चन्द्र, डा. केपी सिंह, डा. एसके. सिंह, डा. एसके मेंदीरत्ता, डा. अमरपाल, डा. पीधर, डा.किरण भीलेगांवकर आदि तथा सेवानिवृत्त वैज्ञानिक डा. एचपीएस आर्या, डा. पीएन कौल, डा. एमपी सक्सेना ने भाग लिया। इस दौरान प्रसार गतिविधियों की समीक्षा की गई।

ये भी पढ़ें - बरेली: जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया गांवों की सड़कों का लोकार्पण

संबंधित समाचार