कोविड और इंफ्लुएंजा के मामलों पर नजर रखें राज्य

कोविड और इंफ्लुएंजा के मामलों पर नजर रखें राज्य

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कोविड इंफ्लुएंजा और श्वसन संबंधी गंभीर रोगों पर कड़ी नजर रखने को कहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे एक पत्र में कहा है कि कोविड और इंफ्लुएंजा के लक्षण समान हैं और प्रारंभिक निदान भी समान है। मंत्रालय ने कहा है कि कोविड बचाव के मानकों के पालन के संबंध में आम जनता को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें - पूर्व CM मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई पांच अप्रैल तक स्थगित

कोविड और इंफ्लुएंजा से बचाव‌ के लिए भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचना चाहिए और हवादार स्थानों पर रहना चाहिए। बार बार हाथ धोने चाहिए और खांसते एवं छींकते समय रुमाल का प्रयोग करना चाहिए। मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड संक्रमण के 1590 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 8601 हो गई है। कोविड संक्रमण की दर 1.33 प्रतिशत दर्ज की गई है। 

ये भी पढ़ें - चुनावी फायदा के मकसद से राहुल के लिए "विक्टिम कार्ड" खेल रही है कांग्रेस : रविशंकर प्रसाद