रुद्रपुरः विद्युत टीम पर हमला, अवर अभियंता को बंधक बनाने का प्रयास, रिपोर्ट दर्ज
रुद्रपुर, अमृत विचार। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में रामनगर गांव में विद्युत विभाग की टीम को उस वक्त जान बचाकर भागना पड़ा जब टीम ने एक घर पर छापा मारकर विद्युत चोरी का मामला पकड़ा। कार्रवाई से गुस्साए वहां मौजूद दो युवकों ने अचानक अवर अभियंता सहित कर्मचारियों पर हमला बोल दिया।
आरोप था कि युवकों ने अवर अभियंता को बंधक बनाने के उद्देश्य से घर में खींचकर ले जाने की कोशिश भी की। मगर कर्मचारियों ने जेई को बमुश्किल छुड़वाकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भदईपुरा विद्युत विभाग के अवर अभियंता पारुल कुमार ने बताया कि 24 मार्च की दोपहर को वह विद्युत और राजस्व टीम के साथ गांव रामनगर गए हुए थे, जहां उन्होंने विद्युत चोरी और राजस्व वसूली के लिए अभियान चलाया। इस दौरान रामनगर के रहने वाले गौरव शर्मा की विद्युत मीटर की चेकिंग की तो पता चला कि मकान स्वामी ने मानक के विपरीत विद्युत सप्लाई ली है।
विद्युत चोरी पकड़ने पर गौरव शर्मा ने विरोध शुरू कर दिया और टीम के साथ अभद्रता और हाथापाई करने लगा। जब बीच बचाव किया गया तो आरोपी युवक गौरव ने अपने भाई सौरभ शर्मा के साथ मिलकर धमकी देनी शुरू कर दी और बोला कि मेरे घर पर छापा मारने की हिम्मत किसी के पास नहीं है।
यह भी पढ़ें- काशीपुरः घर से कॉलेज गई छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता
इतना ही नहीं दोनों भाईयों ने उन्हें बंधक बनाने के उद्देश्य से घर में खींचने की कोशिश की। वहां मौजूद विद्युत कर्मियों ने जेई को आरोपियों के चंगुल से बमुश्किल छुड़ाया। आरोप है कि दोनों भाई उनके साथ अभद्रता व हाथापाई करते रहे।
पुलिस ने अवर अभियंता पारुल कुमार की तहरीर पर सौरभ शर्मा और गौरव शर्मा के विरुद्ध अपहरण करने, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि हमलावर दोनों भाईयों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच के बाद जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
गौरव पर 88 हजार रुपये का है बकाया
विद्युत विभाग के अवर अभियंता पर हमला कर बंधक बनाने की कोशिश करने के आरोपी गौरव शर्मा पर विद्युत विभाग का पिछले चार साल से विद्युत बकाया चल रहा है, जिसके चलते पहले भी विभाग ने आरोपी का विद्युत कनेक्शन काट दिया था।
एसडीओ अंशुल मदान ने बताया कि वर्ष 2019 से गौरव ने विद्युत बिल का भुगतान नहीं किया था। इसी कारण उसके मकान का विद्युत कनेक्शन काटते हुए धारा 135 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसी को लेकर आरोपी विभाग से द्वेष रखता है। जब टीम ने दोबारा विद्युत चोरी पकड़ी तो आरोपी ने टीम पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि पिछले चार सालों से आरोपी पर 88 हजार रुपये का विद्युत बकाया है।
यह भी पढ़ें- रुद्रपुरः पीक सीजन में परिवहन बेड़े में और बसें बढ़ाने की मांग
