हल्द्वानी: STH मेडिकल स्टोर प्रकरण >> स्टोर संचालक से रिकवरी के प्रयास तेज, 31.17 करोड़ रुपये का है बकाया

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल में स्थित मेडिकल स्टोर के संचालक से रिकवरी के प्रयास तेज हो गए हैं। स्टोर संचालक से करीब 31.17 करोड़ रुपये की रिकवरी होनी है। नैनीताल प्रशासन की ओर से बरेली प्रशासन को आरसी भेजने के बाद संचालक के विरुद्ध वसूली प्रमाणपत्र जारी कर दिया गया है।
 

जानकारी के मुताबिक बरेली तहसील सदर प्रशासन ने टॉप टेन बकायेदारों की लिस्ट तैयार की है। जिसमें सीताराम कूंचा मोहल्ला निवासी एसके अग्रवाल के हल्द्वानी में मैसर्स वान्टेज वापोटैक और सना मेडिकल स्टोर नाम से प्रतिष्ठान नंबर वन पर दर्ज हैं। जिला प्रशासन ने इनके विरुद्ध 311748528 रुपये बकाया पर वसूली प्रमाणपत्र (आरसी) जारी कर दिया था। इस रकम की वसूली के लिए प्रमाणपत्र को नैनीताल प्रशासन ने बरेली जिला प्रशासन को भेजा था। जिला संग्रह कार्यालय से आरसी मिलने के बाद तहसील सदर प्रशासन ने वसूली के प्रयास शुरू कर दिए हैं। 

संबंधित समाचार