प्रयागराज: रामनवमी के अवसर पर सरकारी आयोजन के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल

प्रयागराज: रामनवमी के अवसर पर सरकारी आयोजन के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल

प्रयागराज, अमृत विचार।  उत्तर प्रदेश सरकार चैत्र नवरात्रि और रामनवमी के अवसर पर दुर्गा सप्तशती पाठ और अखंड रामायण के पाठ का आयोजन करेगी, जिसके लिए जिलों को एक-एक लाख रुपए अनुदान दिया जाएगा। यूपी सरकार द्वारा जारी अधिसूचना को लेकर आजमगढ़ के सामाजिक कार्यकर्ता राजीव यादव ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की। याचिका में अधिसूचना को रद्द करने और इसे जारी करने वाले प्रमुख सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। 

याची का दावा है कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है, इसलिए सार्वजनिक धन का उपयोग धार्मिक गतिविधियों में करना गलत है। ऐसा करना संविधान के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है। समय की कमी के कारण मुख्य न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर के समक्ष उक्त याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी। अतः कोर्ट द्वारा आगामी 28 मार्च को याचिका पर सुनवाई सुनिश्चित की गई है।

ये भी पढ़ें -Hardoi Double Murder : पुलिस से हुई मुठभेड़ में आरोपी को लगी गोली, एक कांस्टेबिल भी घायल