एनएसएस से होता सामाजिक व बौद्धिक विकास :कुलपति  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

कुमारगंज/ अयोध्या, अमृत विचार। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई की ओर से पिठला गांव स्थित महाविद्यालय में छह दिवसीय एनएसएस कैंप की शुरुआत हुई। कैंप का शुभारंभ कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह ने किया। एनएसएस स्वयंसेवकों ने पास के आंगनबाड़ी एवं प्राथमिक स्कूलों के बच्चों को साफ-सफाई एवं पढ़ाई के बारे में जागरूक किया।
  
कुलपति ने कहा कि एनएसएस स्वयंसेवकों को समाज में चेतना जागृत करने में सक्रिय योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि एनएसएस से सामाजिक ज्ञान के साथ-साथ बौद्धिक विकास भी होता है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मुकेश ने बताया कि कैंप के अंतर्गत स्वयंसेवक अगले छह दिनों तक पशुपालकों, किसानों की समस्या, पशुओं में बीमारी के प्रति सजगता एवं टीकाकरण अभियान का काम करेंगे। इस दौरान छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। इस मौके पर कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. डीके दिवेदी, डा. जसवंत सिंह, शिक्षक मोतीलाल यादव व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

सफाई अभियान चला दिया स्वच्छता का संदेश
मिल्कीपुर के जोरियम गांव में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ कार्यक्रम अधिकारी डा. उलमन यशमिता नितिन ने किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने गांव में सफाई अभियान चला स्वच्छता का संदेश दिया। डा. उलमन यशमिता नितिन ने बताया कि गीत व नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में 43 उद्यानिकी महाविद्याल व 7 मत्सियकी महाविद्यालय से कुल 50 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

ये भी पढ़ें - अयोध्या: यहां तो ढूंढे नहीं मिलेगी एक भी उत्कृष्ट ग्राम पंचायत

संबंधित समाचार