किच्छाः श्रमिक की लुधियाना में मौत, साथियों में आक्रोश
किच्छा, अमृत विचार। इंटरार्क कंपनी के स्थाई श्रमिक की पंजाब के लुधियाना स्थित ग्रासिम कंपनी में डंपर की चपेट में आने पर मौत हो गई। इसकी सूचना पर कंपनी के कर्मचारियों में आक्रोश है। इंटरार्क मजदूर संगठन के महामंत्री पान मोहम्मद ने बताया कि रोहिताश कुमार शर्मा पुत्र संजय कुमार शर्मा को ड्यूटी पर जाते समय डंपर से कुचल दिया था।
आरोप है कि प्रबंधन द्वारा किच्छा-पंतनगर प्लांट के 33 कर्मचारी नेताओं को सबक सिखाने के उद्देश्य से तमिलनाडु, कर्नाटक, उड़ीसा, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश में ओडी पर तीन माह के लिए भेजा गया। जबरन, ऐसी मशीनों पर काम कराया जा रहा है। जिनका श्रमिकों को कोई ज्ञान नहीं है।
आरोप है कि प्रबंधन द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा था। जनवरी के वेतन में बिना किसी वजह के एक तिहाई वेतन काट दिया गया और जनवरी एवं फरवरी का ओवरटाइम भी रोहिताश को नहीं दिया गया। जिस कारण वह अपने परिवार को पैसे भी नहीं भेज पाया। कहा कि घर में उनकी माता, पत्नी और दो बच्चे हैं। उनको न्याय दिलाने के लिए संघर्ष किया जाएगा। इस दौरान कर्मचारी हिरदेश कुमार, दलजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- रुद्रपुरः अमृतपाल के समर्थन में पोस्टर लगने के बाद भी चौकसी नहीं, तंबू से सुरक्षाकर्मी गायब