प्रयागराज: नैनी सेन्ट्रल जेल के हाई-सिक्योरिटी बैरक में अतीक को रखने का कड़ा निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज पेशी पर लाए जा रहे अतीक अहमद को नैनी सेंट्रल जेल के हाई सिक्योरिटी बैरक में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जाएगा ये आदेश डीजी जेल आनंद कुमार ने दिया है। माफिया अतीक अहमद की 28 मार्च को कोर्ट में पेशी है। इसके तहत सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया जा चुका है। अतीक अहमद को प्रयागराज लाने के बाद नैनी सेंट्रल जेल के हाई-सिक्योरिटी बैरक में आइसोलेशन में रखा जाएगा। उनके सेल में सीसीटीवी कैमरा होगा।
 
जेल कर्मचारियों को उनके रिकॉर्ड के आधार पर चुना और तैनात किया जाएगा। उनके पास बॉडी वार्न  कैमरे भी होंगे। प्रयागराज जेल कार्यालय व जेल मुख्यालय चौबीसों घंटे अतीक अहमद की एक्टिविटी पर निगरानी करेगा। प्रयागराज जेल में सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए को जेल मुख्यालय से डीजी जेल आनंद कुमार ने निर्देश जारी किया है। नैनी वरिष्ठ जेल अधीक्षक शशिकांत सिंह ने बताया है कि उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार पहले से सारी तैयारी कर की गई है। सुरक्षा में कोई कमी नही है।

अतीक के भाई अशरफ को भी पुलिस लाएगी प्रयागराज 
उमेश पाल अपहरण केस में बरेली जेल से अशरफ को पुलिस प्रयागराज लाने की तैयारी कर रही है। अशरफ की भी अपहरण के मामले में अतीक के साथ पेशी होनी है। पेशी के दौरान चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था पहले से की गई है।

बता दें कि राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल के अपहरण मामले में अतीक अहमद और भाई अशरफ सहित अन्य की पेशी 28 मार्च को होनी है। उधर अतीक अहमद को साबरमती जेल से लाया जा रहा है। वही मामले में अशरफ को भी प्रयागराज लाने की तैयारी पूरी की जा चुकी है। हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद अशरफ की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गयी है। सूत्रों की मानें तो अशरफ को प्रयागराज लाने से पहले मेडिकल टेस्ट कराया गया है।

ये भी पढ़ें -रुद्रपुरः अमृतपाल के समर्थन में पोस्टर लगने के बाद भी चौकसी नहीं, तंबू से सुरक्षाकर्मी गायब 

 

संबंधित समाचार