बरेली : चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के 6 सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे, ऐसे करते थे प्लानिंग 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। सुभाषनगर थाना पुलिस ने चोरी की वारदात अंजाम देने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी का माल भी बरामद किया है । सभी के खिलाफ थाना सुभाषनगर में मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

थाना सुभाषनगर क्षेत्र में ताले लगे घरों को निशाना बनाने वाले गैंग के सदस्य जिन-जिन घरों के मुख्य द्वारा पर ताले लगे होते हैं रेकी करके रात के समय ताले तोड़कर/काटकर घर के अंदर घुसकर जो भी सामान मिलता उसको चुरा ले जाते और हिस्सा बंटवारा कर लेते थे। चोरों की गिरफ्तारी के लिए थाना सुभाषनगर की टीम करगैना चौकी के पास रात में चेकिंग कर रही थी। 

इस दौरान  इटौआ की तरफ से एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी। जिसका चालक पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल को वापस मोड़ने लगा। पुलिस को शक होने पर बाइक सवार व्यक्तियों को रुकने के लिए आवाज लगाई गई, तभी अचानक उनकी बाइक फिसल गई। तब तक पुलिसवालों ने बाइक पर बैठे तीनों व्यक्तियों को आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया।

पकड़े गए व्यक्तियों से नाम व पता पूछते हुए जामा तलाशी ली तो पहले व्यक्ति ने अपना अंशु उर्फ खपटा उम्र 28 वर्ष निवासी राजीव कॉलोनी थाना जिला बरेली बताया। जिससे कुल 2200 रुपए बरामद हुए। दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम सुशील उर्फ तेजस उम्र 25 वर्ष निवासी मेहटी देह जागीर थाना सुभाषनगर जिला बरेली बताया। जिससे कुल 2300 रुपए बरामद हुए। 

तीसरे ने अपना नाम अजय साहू उम्र 20 वर्ष निवासी होली चौक करगैना थाना बरेली बताया। जिससे कुल 2700 रुपए व एक लैपटॉप बरामद हुआ। लैपटाप के संबंध मे पूछताछ की तो तीनों ने सन्तोषजनक जवाब ना दे सके। तब तीनों से सख्ती पूछताछ की गई। सभी एक राय होकर बोले कि यह लैपटॉप चोरी का है। जिसको तीन-चार दिन पहले अटल पुरम में रात को एक घर का ताला तोड़कर चोरी किया था। पूछताछ पर अभियुक्तों ने 10 मार्च की रात में बांके बिहारी एन्क्लेव में घुसकर दो गैस सिलेण्डर व एक एल्यूमिनियस के बेटरा चोरी की घटना का भी जिक्र। 

इसके अलावा 3 मार्च को प्रगतिनगर में दिन के समय में इन तीनों के साथ मनू कश्यप उर्फ अभिषेक उम्र 25 वर्ष निवासी ग्रेटर कैलाश गली के पास थाना सुभाषनगर जिला बरेली भी था। चारों ने घर का ताला तोड़कर चांदी की पाजेब एक जोडी, नारी का कमर का गुच्छा। चांदी के एक जोडी खण्डुआ चोरी किए थे। 27 फरवरी की रात में कार्तिक बघेल उम्र 20 निवासी अटलपुरम करगैना थाना सुभाषनगर जिला बरेली ने इन लोगो के साथ मिलकर प्रगति नगर में घर का ताला तोडकर 50 हजार रुपए, घर में लगा सीसीटीवी का डीवीआर चोरी किया था। डीवीआर इन लोगों ने बाद में फेंक दिया था व चोरी किए गए पचास हजार रुपए चारों लोगों ने बराबर-बराबर बांट लिए थे। 

3 मार्च की रात में तीनों चोरों ने अटलपुरम में एक घर मे घुसकर एक लैपटॉप एवं एक गुल्लक चोरी किया था। गुल्लक से निकले रुपए गिने तो उसमें 6000 हजार रुपए थे, जो तीनों लोगों  ने बराबर-बराबर बांट लिए थे। 8 मार्च की रात को इन तीनों के साथ करनलाल साहू ने मिलकर तिरूपति धाम विस्तार में घर में घुसकर एक-एक बैटरा, एक बाइक की बैट्री चोरी की थी। 

बाइक से करते थे रेकी
सभी चोर पुलिस द्वारा बरामद की गई इसी बाइक से कॉलोनियों मे घुमते थे। यह देखते थे कि किस घर पर ताला लगा हुआ है। तब रात के समय में जाकर उस घर में चोरी कर लिया करते थे। चोरी किया गया सामान कुछ दूर तक तो पैदल पैदल चलकर पकड़ कर ले जाते थे। इसके बाद सामान को इकट्टा करते थे। तब इसी मोटर साइकिल पर बारी बारी से चोरी किए गए सामान को रखकर अजय के घर पर ले जाते थे व बाहर वाले कमरे में रखकर ताला मार देते थे। पकड़े गए व्यकियों की निशानदेही पर अजय के घर से 03 अदद गैस सिलेण्डर व एक एलयूमिनियस के बैटरा, चांदी की पाजेब, चांदी के एक जोड़ी खंडुआ, एक इन्वेंटर, एक बैटरा, एक बाइक की बैट्री, टीवी, पीतल की एक छोटी पतीली, पीतल की एक बड़ी पतीली, पीतल की एक कढ़ाई व पीतल की एक परात आदि समान बरामद किया गया।

गिरफ्तार किए गए चोरों का विवरण यहां देखें 

WhatsApp Image 2023-03-27 at 4.01.34 PM (1)

पुलिस ने चोरों के कब्जे से क्या-क्या सामान बरामद किया गया? यहां देखें

WhatsApp Image 2023-03-27 at 4.01.34 PM

संबंधित समाचार