बाजपुरः एक सप्ताह पहले हुई सड़क हादसे मौत मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

बाजपुर, अमृत विचार। सप्ताहभर पहले राष्ट्रीय राजमार्ग-74 पर सड़क हादसे में हुई दुग्ध वाहन चालक की मौत मामले में पुलिस ने मृतक के बेटे की तहरीर पर अज्ञात चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ग्राम कंजाबाग खटीमा निवासी कृष्णा राना ने तहरीर में कहा है कि उसके पिता ध्रुव सिंह राणा वाहन चालक थे, जो 21 मार्च को ऊधमसिंह नगर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड खटीमा का दुग्ध एवं दुग्ध पदार्थ लेकर खटीमा से काशीपुर जा रहे थे। 

केलाखेड़ा के पास ट्रॉला के चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई थी। 

यह भी पढ़ें- खटीमाः उत्तराखंड में राजस्थान सरकार का विरोध, जानें पूरी वजह

संबंधित समाचार