फतेहपुर: भक्त ने शिव भवानी माता मंदिर में काटकर चढ़ाई अपनी जीभ, परिसर में लगी भारी भीड़

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

चौडगरा (फतेहपुर ) अमृत विचार। श्रद्धा विश्वास कहे या अंधविश्वास एक भक्त ने श्री भवानी माता के दरबार में अपनी जीभ काटकर चढ़ा दी जिससे चलते भक्त खून से लथपथ हो गया। वहीं इस मामले की जानकारी मिलते ही मंदिर परिसर में भारी भीड़ लग गई ।
 
थाना कल्याणपुर क्षेत्र के अंतर्गत गुगौली गांव के समीप शिव भवानी माता मंदिर में एक भक्त बाबूराम पासवान ( 65 ) निवासी ग्राम कल्याणपुर थाना कल्याणपुर जनपद फतेहपुर में अपनी आधी जीभ काटकर शिव भवानी माता के मंदिर में चढ़ा दिया। मामले की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में चर्चा फैल गई देखते ही देखते श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लग गई। 

बताया जाता है कि बाबूराम पासवान लंबे समय से शिव भवानी का पुजारी था लोगों द्वारा ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि किसी मन्नत को मानने के कारण भक्तों द्वारा जीभ काटकर मां भवानी के दरबार में चढ़ाया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है। भक्त बाबूराम का नजदीक के अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच में भीषण हादसा: बोलेरो और बाइक की भिड़ंत में पिता-पुत्र की मौत, परिजनों में कोहराम

संबंधित समाचार