RSP ने बनाया 10 करोड़ टन कच्चे इस्पात के उत्पादन का रिकॉर्ड 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

राउरकेला। राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की ‘ स्टील मेल्टिंग शॉप’ (इस्पात गलाने की इकाई) ने 10 करोड़ टन कच्चे इस्पात उत्पादन का लक्ष्य पार कर लिया है।

आरएसपी के प्रभारी निदेशक अतनु भौमिक ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ यहां का दौरा किया और इस उपलब्धि के लिए सामूहिक प्रयासों की सराहना की। इस्पात संयंत्र की ओर से जारी विज्ञप्ति में भौमिक के हवाले से कहा गया, ‘‘स्टील मेल्टिंग शॉप के कर्मचारियों, अन्य संबद्ध इकाइयों के प्रयास से यह संभव हो सका।’’ 

ये भी पढ़ें - दिसंबर तक पूरा हो जाएगा मुंबई-गोवा राजमार्ग का काम: नितिन गडकरी

संबंधित समाचार