Indore Temple Accident: राष्ट्रपति ने इंदौर हादसे पर जताया दु:ख, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मध्य प्रदेश के शहर इंदौर में स्थित एक मंदिर में रामनवमी के अवसर पर बृहस्पतिवार को आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के दौरान प्राचीन बावड़ी की छत धंसने से कुछ लोगों की मौत पर दुःख जताया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। राष्ट्रपति भवन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘ इंदौर में हुए हादसे में कई लोगों के निधन के समाचार से मुझे गहरा दुःख हुआ है। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘ सभी शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।’’ गौरतलब है कि इंदौर के एक मंदिर में रामनवमी पर बृहस्पतिवार को आयोजित हवन के दौरान पुरातन बावड़ी की छत धंसने से 11 लोगों की मौत हो गई। प्रशासन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य आपदा मोचन बल की मदद से बचाव अभियान जारी है और अब तक करीब 20 लोगों को बचाया जा चुका है। 

ये भी पढ़ें- भाजपा ने कांग्रेस को राष्ट्र के लिए कलंक करार दिया

संबंधित समाचार