बरेली : WhatsApp अकाउंट हैक, फोन पे पर मांगे पैसे, पीड़ित ने की SSP से शिकायत 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। थाना सुभाष नगर निवासी एक युवक का व्हाट्सएप अकाउंट हैक हो गया। जिस पर कोई व्यक्ति सभी को मैसेज भेजकर फोन पे नंबर पर पैसे मांग रहा है। शुक्रवार को युवक ने एसएसपी से उस फोन पे नबंर की जांच कर कार्यवाही करने की मांग की हैं। 

थाना सुभाष नगर के श्याम कॉलोनी निवासी अवनीश कुमार ने बताया कि वह अपना व्हाट़सएप अकाउंट पंकज पांडेय के नाम से चलाते है। बीते दो दिन से किसी व्यक्ति द्वारा उन का व्हाट्सएप अकाउंट हैक कर लिया गया है और अकाउंट पर जुड़े लोगों से फोन पे पर पैसे उधार मांग रहा है। 

अवनीश ने बताया कि मेरे मित्रों ने फोन कर मुझे इस बारे में बताया। उस व्यक्ति ने अवनीश के मित्र राजीव से फोन पे नंबर पर पैसे उधार मांगने की कोशिश की। जिसके बाद शुक्रवार को अवनीश ने एसएसपी से अभियुक्त द्वारा भेजे गए फोन पे नंबर की जांच कर कार्यवाही करने की मांग की हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली : 70 हजार रुपए भी ले लिए और काम भी नहीं किया, जान से मारने की धमकी भी दी, पीड़ित ने लगाई एसएसपी से न्याय की गुहार

संबंधित समाचार