बरेली: हम 'लल्ला गद्दी' के आदमी हैं...मजदूरी मांगने पर राजमिस्त्री को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जान से मारने की दी धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में एक राजमिस्त्री को अपनी मजदूरी के पैसे मांगना भारी पड़ गया। जब राजमिस्त्री अपनी मजदूरी के रुए मांगने गया तो दबंगों ने उसे दौड़-दौड़ाकर पीटा। फिर उसके घर में घुसकर तोड़फोड़ करने के साथ ही फायरिंग की। राजमिस्त्री ने जब थाने में इसकी शिकायत की तो दबंग और भड़क गए। जिसके बाद दबंगों ने दोबारा घर में घुसकर परिवार के साथ मारपीट की। वहीं शुक्रवार को पीड़ित राजमिस्त्री ने एसएसपी से दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 

जानकारी के मुताबिक, बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा निवासी इरफान राजमिस्त्री का काम करता है। बीती 27 मार्च को वह अपनी मजदूरी के पैसे लेने जोगी नवादा के ही रहने वाले रेहान के घर गया था। इस दौरान रुपए मांगने पर रेहान भड़क गया और वहां मौजूद करीब चार लोगों सहित दौड़ा-दौड़ाकर इरफान को पीटना शुरू कर दिया। इस बीच जब किसी तरह इरफान छूटकर अपने घर पहुंचा तो दबंग भी उसके घर आ धमके और घर में तोड़फोड़ करने लगे। 

आरोप है कि दबंगों ने इस दौरान फायरिंग भी की। जिसमें परिवार के लोग बाल-बाल बच गए। वहीं फायर की आवाज सुनकर जब आसपास के लोग पहुंचने लगे तो दबंग धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। साथ ही कहा कि हम लल्ला गद्दी के आदमी हैं, पूरे परिवार को मार देंगे। जिसके बाद पीड़ित राजमिस्त्री ने इसकी शिकायत कांकरटोला चौकी में की, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। जब दबंगों को इसका पता चला तो आरोप है कि बीती 29 मार्च को दबंग एक बार फिर इरफान के घर में घुस आए और पुलिस में शिकायत करने पर उसकी बेटी को उठा ले जाने की धमकी दी। वहीं दबंगों के खौफ के चलते पीड़ित परिवार ने एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढे़ं- बरेली : WhatsApp अकाउंट हैक, फोन पे पर मांगे पैसे, पीड़ित ने की SSP से शिकायत 

 

 

संबंधित समाचार