कर्नाटक: JDS के वरिष्ठ विधायक ए टी रामास्वामी ने दिया इस्तीफा 

कर्नाटक: JDS के वरिष्ठ विधायक ए टी रामास्वामी ने दिया इस्तीफा 

बेंगलुरु। कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जनता दल (एस) के वरिष्ठ नेता ए टी रामास्वामी ने शुक्रवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। वह अर्कलगुड से विधायक थे। रामास्वामी इस सप्ताह विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले जद (एस) के दूसरे विधायक हैं। इससे पहले 27 मार्च को पार्टी के एक अन्य विधायक एस आर श्रीनिवास ने इस्तीफा दे दिया था और वह बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

ये भी पढ़ें - त्रिपुरा विधानसभा: अश्लील वीडियो मामला, BJP विधायक को बर्खास्त करने के लिए बना दबाव

रामास्वामी ने यहां विधान सौध में विधानसभा सचिव को अपना इस्तीफा सौंपा, क्योंकि विधानसभाध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी शहर में नहीं थे। वह अभी अपने गृहनगर सिरसी में हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि रामास्वामी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होंगे या कांग्रेस में। रामास्वामी ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, "मैंने अर्कलगुड के विधायक के तौर पर इस्तीफा दे दिया है।

मैंने अपना इस्तीफा विधानसभा सचिव को सौंप दिया है और विधानसभा अध्यक्ष के आने के बाद मैं उनसे मिलूंगा और उनसे इस्तीफा स्वीकार करने का अनुरोध करूंगा।" उन्होंने विधानसभा सदस्य के रूप में सेवा करने का अवसर देने के लिए जद (एस) को धन्यवाद दिया और कहा कि उन्होंने कभी भी व्यक्तिगत लाभ के लिए राजनीति नहीं की और पूरी ईमानदारी से राज्य एवं अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की सेवा की है।

रामास्वामी ने कहा, "मैंने जद (एस) नहीं छोड़ा। उन्होंने खुद ही मुझे बाहर कर दिया... मैं धन बल का शिकार हुआ हूं। मैंने आज आधिकारिक रूप से इस्तीफा दे दिया है, मैं भविष्य के बारे में चर्चा करूंगा और फिर निर्णय लूंगा... अन्य दलों के लोगों ने मुझसे संपर्क किया है।"

ये भी पढ़ें - कर्नाटक: कांग्रेस, भाजपा ने की आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर एक-दूसरे की शिकायत

ताजा समाचार

महराजगंज: कार और ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, चार जख्मी
ड्यूटी पर तैनात पीआरडी जवान की पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर लोहे की छड़ से पीट-पीटकर हत्या
AUS vs PAK : शाहीन अफरीदी-नसीम शाह का शानदार प्रदर्शन, पाकिस्तान ने 22 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई धरती पर जीती वनडे सीरीज
VIDEO : फिल्म The Delhi Files की शूटिंग शुरू, विवेक रंजन अग्निहोत्री ने की है गहरी रिसर्च...अब फैंस को बेसब्री से इंतजार
Unnao News: एसपी ऑफिस के पास फायरिंग कर दहशत फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल, अन्य फरार
उन्नाव में बीयर फैक्ट्री में खौलते पानी की चपेट में आने से झुलसे दो श्रमिक: फैक्ट्री प्रबंधन से आक्रोशित हुए परिजन