गरमपानीः हॉटमिक्स प्लांट के जहरीले धुएं से जीना मुश्किल, लोगों ने दी प्रदर्शन की चेतावनी 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

गरमपानी, अमृत विचार। अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर छड़ा क्षेत्र के समीप लगे हॉटमिक्स प्लांट से निकल रहे जहरीले धुएं से लोगों में काफी नारजगी है। साथ ही लोगों ने चेतावनी दी, अगर इस मामले को नजरअंदाज किया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा।

हाइवे पर छड़ा क्षेत्र में लगे हॉटमिक्स प्लांट से निकल रहे धुएं से छड़ा गांव के लोगों का जीना मुश्किल हो चुका है। गांव में लोगों के बीमार पड़ने का खतरा भी बढ़ता ही जा रहा है। 

व्यापारी नेता दीवान सिंह ने आरोप लगाया कि जहरीले धुएं से अब सांस लेने तक में परेशानी होने लगी है। बार-बार आवाज उठाए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। प्लांट चलने के साथ ही पूरे क्षेत्र में जहरीला धुंआ भरा जा रहा है। 

व्यापार मंडल महामंत्री चंदन सिंह, युवा इकाई अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष विजय सिंह, सुरेश सिंह, गौरव बिष्ट, भूपाल सिंह, नंदन सिंह, दिनेश सिंह, जीवन सिंह, महेंद्र सिंह आदि ने मामले पर गहरी नाराजगी जताई है।

यह भी पढ़ें- Utttarakhand News: उत्तराखंड में शराब दुकानों के आवंटन का रास्ता साफ, हाईकोर्ट ने हटाई रोक