मस्जिद के पास लगे भगवा झंडे का अपमान करने के आरोप में एक गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में एक मस्जिद के पास लगे भगवा झंडे का अपमान करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, यह घटना बुधवार को हुई। पुलिस ने बताया कि आरोपी फल्ज आलम (18) के खिलाफ अशोक नगर के बी-ब्लॉक स्थित मौला बख्श मस्जिद के पास लगे झंडे का अपमान करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

ये भी पढ़ें - फास्टफूड रिटेल नेटवर्क केएफसी का शुरू चिकन फीस्ट वीक

पुलिस उपायुक्त जॉय तिर्की ने कहा, ‘‘आलम के खिलाफ ज्योति नगर थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए (धर्म, जाति, जन्म स्थान, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना), 295ए (जानबूझकर किसी भी वर्ग के धर्म या धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाना) और 120बी (आपराधिक साजिश) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।’’ उन्होंने कहा कि इस घटना का वीडियो बनाने में दो नाबालिगों की कथित भूमिका के संबंध में भी जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें - कश्मीर: यूट्यूबर पर हमले में शामिल दो ‘हाइब्रिड’ आतंकवादी गिरफ्तार

संबंधित समाचार